लखनऊ, अगस्त 5 -- चौक सर्राफा बाजार में ज्वैलर्स धर्मेंद्र की दुकान से उनका कारीगर 700 सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पर उन्होंने चौक कोतवाली में मंगलवार को तहरीर दी है। जेवर का पैकेट ले जा रहा कारीगर सीसी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस आरोपित कारीगर की तलाश कर रही है। सर्राफ धर्मेंद्र चौक के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कई साल से सिटी स्टेशन के पास गढ़ईया का रहने वाला अनिल चौधरी उनकी दुकान में काम करता था। उसी में उनका ज्वैलरी बनाने का कारखाना है। सोमवार दोपहर कारीगर खाना खाने के लिए गए थे। इस बीच अनिल पहुंचा और वह करीब 700 ग्राम सोने के जेवर एक पैकेट में रखकर फरार हो गया। खाने से लौटने पर कारीगरों ने जेवर कम होने पर जानकारी दी। सीसी कैमरों की पड़ताल की गई तो अनिल काली शर्ट और आसमानी जींस पहने हुए हाथ में पैकेट पकड़े दिखा...