मेरठ, अगस्त 14 -- शहर कोतवाली के कागजी बाजार में सर्राफा कारोबारी सतीश सालुखे की दुकान में चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मंगलवार देर रात दोनों आरोपी महाराष्ट्र जनपद सतारा थाना पाटन निवासी सौरभ साठे, मोहन पंवार को मुंबई से तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मेरठ लेकर पुलिस टीम पहुंची थी। दोनों के पास चोरी की 13 किलो चांदी और 65 लाख रुपये की कीमत का सोना बरामद किया। कोतवाली थाना क्षेत्र के कागजी बाजार में बालाजी कॉम्प्लेक्स सर्राफा कारोबारी सतीश सालुखे के दुकान के ताले तोड़कर बदमाश चांदी व सोने के करीब 80 लाख का सामान चोरी कर ले गए थे। सौरभ सर्राफा कारोबारी सतीश का पुराना नौकर है, जो अप्रैल में काम छोड़कर चला गया था। उसे दुकान के बारे में पूरी जानकारी दी। उसने ही अपने ...