नोएडा, अगस्त 8 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सेक्टर-27 स्थित इंदिरा मार्केट में सर्राफ की दुकान में बुधवार रात हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-27 स्थित तिकोनिया पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब 10 लाख रुपये कीमत के गहने, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बरौला गांव निवासी शिवा विश्वास की इंदिरा मार्केट में आरके ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। एक बदमाश बुधवार रात खिड़की तोड़कर दुकान में घुसा और सोने की तीन चेन, दो मंगलसूत्र, 18 जोड़ी बाली, सात हीरे की अंगूठी और आठ सोने की अंगूठी चोरी कर ले गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस टीम गुरुवार रा...