लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। निलमथा बाजार में सर्राफ की दुकान पर खरीदारी के लिए युवक ग्राहक बन कर पहुंचा। चेन के कई डिजाइन देखे। पूरा बॉक्स खुलवाने के बाद कोई डिजाइन पसंद नहीं आई। सर्राफ नया डिब्बा उठाने के लिए मुड़ा था, तभी युवक ने पांच चेन उठा कर जेब में रख कर चलता बना। पीड़ित ने कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। संतोष कुमार गुप्ता की निलमथा बाजार में विंधवासिनी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार को वह दुकान पर बैठे थे। शाम के वक्त एक युवक आया। जिसने सोने की चेन दिखाने को कहा। ग्राहक के मांगने पर सर्राफ ने एक बॉक्स उठा कर उसमें से कई डिजाइन दिखाए। पर, युवक ने डिजाइन पुराने होने की बात कही। साथ ही भारी चेन मांगने लगा। संतोष ने हड़बड़ी में पहले डिब्बे को काउंटर पर छोड़ दिया। वह, दूसरा डिब्बा उठाने के लिए मुड़े थे, तभी युवक ने पह...