रुद्रपुर, अगस्त 6 -- खटीमा। सर्राफ पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षिता ने सीबीएसई क्लस्टर शूटिंग प्रतियोगिता के अंडर 19 वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। क्लस्टर प्रतियोगिताएं एक से चार अगस्त तक मेरठ में आयोजित की गईं। इसमें विद्यालय की दसवीं की छात्रा अक्षिता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रा को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार और स्टाफ ने उसे बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...