मेरठ, मई 12 -- देहलीगेट क्षेत्र से आठ दिन पहले सर्राफ का 230 ग्राम सोना लेकर फरार हुए कारीगर को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 179 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 17 लाख रुपये आंकी गई है। एसएचओ रमेश चंद शर्मा ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल निवासी सर्राफा कारोबारी दिलीप सिंह की देहलीगेट के तेजाब मार्केट में दुकान है। उन्होंने कारीगर के रूप में पश्चिम बंगाल के जनपद हुगली निवासी प्रोविर मंडल को रखा हुआ था। 28 अप्रैल को उन्होंने प्रोविर को 230 ग्राम सोना जेवर तैयार करने के लिए सौंपा। तय हुआ 6 मई तक वह जेवर तैयार कर लौटा देगा। तीन मई को जब वह काम की जानकारी लेने गए तो प्रोविर गायब था। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तत्काल एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई। सर्राफा एसोसिएश...