मेरठ, सितम्बर 25 -- एक करोड़ रुपये के सोने की चोरी के मामले में जमानत पर छूटे आरोपी द्वारा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय अग्रवाल को धमकी देने के बाद आक्रोश फैल गया। सर्राफा व्यापारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया कि गुरुवार को व्यापारियों की बैठक होगी, जिसमें अगले कदम का निर्णय लिया जाएगा। एसएसपी से व्यापारियों की वार्ता के बाद एएसपी व्यापारियों के बीच पहुंचे और उनसे वार्ता की। इधर, सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि आज बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि सुरक्षा के इंतजाम होने तक बाजार बंद रखें अथवा खोले जाए। बताया गया कि बुधवार दोपहर विजय आनंद अग्रवाल के प्रतिष्ठान बन्धु ज्वैलर्स पर नितिन वर्मा पहुंचा। उसने हाल ही में एक करोड़ रुपये के सोने की चोरी को अंजाम दिया था। वह जमानत पर छूटकर बाहर आया हुआ है। प्रतिष्ठान...