संभल, जून 13 -- बाइक सवार सर्राफा व्यापारी से बुधवार की शाम छह बजे दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दस लाख के जेवर व 50 हजार की नगदी लूट थी। पीड़ित ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस घटना के बाद से लगातार हाथ पैर मार रही है, लेकिन वह दूसरे दिन भी खाली हाथ है। कोतवाली के सीकरी गेट निवास अनोज कुमार पुत्र बनवारी लाल मूल रूप से गांव बेरनी का रहना वाला है। उसकी कुढफतेहगढ़ में सर्राफे की दुकान है। वह बुधवार की शाम अपनी भावी मोनिका निवासी आवास के साथ दुकान बंद करके गांव होता हुआ चन्दौसी आ रहा था। जब वह गांव जारई से पहले वाटर पार्क के पास पहुंचा तो पीछे से दो बाइकों पर आ रहे पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर उससे थैला छीन लिया। वह थैला छीनकर चन्दौसी भाग गए। थैले में सोने-चांदी के दस लाख के जेवर व 5...