बिजनौर, सितम्बर 18 -- नगीना। नगीना सीओ अंजनी चतुर्वेदी ने नगर के सर्राफा व्यापारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि कोई भी व्यापारी सूद पर पैसा न दे और न ही किसी को प्रताड़ित करे। ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को नगीना थाने में आयोजित सर्राफा व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें सीओ व थाना प्रभारी ने अवगत कराया कि सभी व्यापारियों के सूदखोरी के लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी यदि कोई सूदखोरी करता पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी दुकानों पर लिखा 'यहाँ उचित मूल्य पर सोना चांदी गिरवी रखा जाता है' को भी हटा दें। बताया कि सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं और बैंकों के माध्यम से ऋण दिया जाता है। इस दौरान आगामी त्योहारों के...