हरदोई, अप्रैल 24 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में साण्डी थाना क्षेत्र में साइड को लेकर हुए विवाद और फायरिंग की घटना में एसपी के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। मुख्य आरोपी को असलहे समेत दबोच लिया। पुलिस मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने ले गई। मंगलवार की शाम मोहल्ला खालसा निवासी कार सवार सर्राफा व्यापारी ऐश्वर्य रस्तोगी का पड़ोसी शीतल पेय व्यापारी बाइक सवार पार्थ गुप्ता से साइड देने को लेकर विवाद हो गया था। तब कार का शीशा तोड़ने और फायरिंग होने के बाद दहशत पसर गई। आनन फानन में पहुंची पुलिस आरोपितों में एक नाबालिग और उसके पिता को थाने ले आई। लेकिन मुख्य आरोपित पार्थ पकड़ में नही आया। सूचना मिलने पर मौके पर एसपी नीरज जादौन भी पहुंचे। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने ऐश्वर्य की तहरीर पर द...