रामपुर, मार्च 1 -- 25 दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई लाखों रुपये के गहनों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों के पास से चोरी हुए आभूषण बरामद किए हैं। विदित हो कि नगर के मुख्य बाजार में नगर निवासी बासुदेव सरन गुप्ता की सर्राफा की दुकान है। बीती तीन फरवरी को कुछ महिलाएं दुकान में सोने के आभूषण खरीदने के बहाने आई और लाखों रुपये के आभूषण के बॉक्स पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो गई थी। लाखों की आभूषण चोरी होने की घटना से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया था। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस घटना के खुलासे का प्रयास कर रही थी। मामले में शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बुर्का पहनी महिला नगर के बाईपास स्थित ...