हापुड़, जनवरी 28 -- कोतवाली क्षेत्र में चंडी रोड स्थित एक सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पिलखुवा पुलिस जांच के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि चोरी के एक मामले में सोने की खरीद फरोख्त के संबंध में पुलिस ने जांच की है। इस बाजार में अफरा तफरी मच गई। हालांकि पुलिस किसी को अपने साथ लेकर नहीं गई। जानकारी के अनुसार पिलखुवा पुलिस एक सूचना पर यहां चंडी रोड पर सर्राफ के यहां पहुंची। जहां एक चोरी के मामले में जानकारी की गई। मौके पर काफी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने सर्राफ से पूछताछ की थी। टीम वापस लौट गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...