पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पूरनपुर। गिरवी गांठ को लेकर हो रही शिकायतों को लेकर व्यापारियों ने बैठक की। बैठक में इसको लेकर बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ही विधायक और कोतवाल के आने पर वार्ता की गई। इसमें बंदी का फैसला निरस्त कर दिया गया। वहीं प्रांतीय व्यापारी नेता ने गिरवी गांठ का काम न करने की बात कही। कोतवाल ने शिकायत आने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। पूरनपुर में सर्राफा व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से गिरवी का कारोबार किए जाने का मामला तेजी से गरमाता जा रहा है। पुन्नापुर टांडा थाना घुघंचाई और गांव नौगांव थाना भीरा खीरी सहित कई लोगों ने सर्राफा व्यापारियों पर बिना सूचना दिए गिरवी रखे गए सोने के आभूषणों को गलाने का गंभीर आरोप लगाया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारियों को पूछताछ के लिए कोतवाल...