शामली, नवम्बर 16 -- इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड, शामली द्वारा रविवार को स्थानीय सर्राफा व्यापारियों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्राफा कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी। रविवार को सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आईबीजेए हैंड लखनऊ से अनुराग रस्तोगी, मुजफ्फरनगर से मनोज पुंडीर, एमपीएक्स मुंबई से अमरपाल सिंह, तथा बीआईएस के श्रीकांत मिश्रा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने व्यापारी वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं मानक के अनुरूप ज्वैलरी उपलब्ध कराना प्रत्येक सर्राफा व्यापारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आग्रह किया कि भारत मानक ब्यूरो के दिशानिर्देशों के अनुसार ही ज्वैलरी की बिक्री सुनिश्चित की जाए, ताकि उपभोक्ताओं का विश्वास और सुरक्षा बनी रहे। ...