शामली, जुलाई 2 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के करीब एक दर्जन सर्राफा व्यापारियों से तीन सगे भाई ढलाई के नाम पर कई किलो चांदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित सर्राफा व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। हालाकि अभी पुलिस ने मामला दर्ज नही किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की अलग-अलग मार्केट से सर्राफा व्यापारी के लिए काम करने वाले तीन सगे भाई अरविंद, रवि और प्रवीण पुत्रगण राजपाल निवासी टपराना लाखों रूपये की चांदी लेकर फरार हो गए। दरअसल तीनों भाई चांदी को ढलाई करने का काम करते थे। जिन्होंने लगभग पिछले एक सप्ताह से सर्राफा व्यापारियों की करीब 25 किलो चांदी इकट्ठा की ली थी और गत रविवार को तीनों भाई 25 किलो चांदी लेकर फरार हो गए। सोमवार को दिनभर उनके कोई संपर्क न होने पर व्यापारियों ने उनकी तलाश की, लेकिल उनका कोई सुराग नही लग...