मऊ, मई 5 -- मऊ, संवाददाता। सर्राफा सेवा समिती पदाधिकारियो की बैठक सहादतपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर हुआ। इसमें सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि आए दिन कहीं न कहीं आभूषण कारोबारियों के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इसलिए आपराधिक घटनाओं पर तत्काल लगाम कसने की आवश्यकता है। बैठक में जिला महामंत्री कर्ण शांण्डिल्य, नगर अध्यक्ष कन्हैया वर्मा, नगर मंत्री मनोज वर्मा आदि आभूषण कारोबारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...