लखीमपुरखीरी, मई 15 -- फरधान। बुधवार को फरधान पुलिस ने लूटकांड में वांछित चल रहे एक लुटेरे को बाजपेई ईंट भट्टे के सामने ग्राम रूकुन्दीपुर से संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीस अप्रैल को कैमहरा कस्बा निवासी नवल किशोर सोनी पुत्र राम बिलास सोनी निवासी मोहल्ला मोतीपुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी के साथ घटित लूट की घटना में संलिप्त आरोपी जुबेर अली निवासी विनौरा थाना पढुवा जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से डकैती से संबंधित 1700 रुपये नगद बरामद किया गया। बरामद रुपयों के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने घटना का इकबालिया जुर्म करते हुए बताया कि उसने तीस अप्रैल की शाम अपने साथियों सुधीर कश्यप उर्फ मामा, राशिद, अब्दुल हुसैन, बजरंगी, गामा के साथ मिलकर कैमहरा के एक ज्वैलर्स व्यापा...