मऊ, मई 12 -- मऊ। सर्राफा सेवा समिति की बैठक सहादतपुरा स्थित एक काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय पर रविवार को हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा घोसी में सर्राफ पंकज वर्मा के ऊपर जानलेवा हमला घोसी पुलिस की नाकामी साबित कर रही है। बदमाशों द्वारा व्यापारी को घायल कर देना और फरार हो जाना और घोसी पुलिस द्वारा अबतक उनको न पकड़ पाना घोर लापरवाही को दर्शाता है। हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना नितांत आवश्यक है। व्यवसाइयों ने कहा मुख्यमंत्री का शख्त आदेश की किसी भी अपराधियों को छोड़ा न जाए। ऐसे में जिले इस तरह की घटना बहुत शर्मनाक है। समिति के महामंत्री कर्ण शांडिल्य ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द उन अपराधियों को गिरफ्तार करें नहीं तो पूरे जिले में सर्राफा व्यापरियों द्वारा विरोध प्रदर्शन क...