सोनभद्र, नवम्बर 16 -- शक्तिनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के काली मंदिर बस स्टैंड के समीप शनिवार की रात आभूषण की दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी के लाखों रुपये का बैग में भरा जेवर उचक्के लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते हुए क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे के आधार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बस स्टैंड काली मंदिर निवासी संजय सोनी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बस स्टैंड बाजार में ज्वेलरी की उनकी दुकान है। रात लगभग 9:30 बजे मोटरसाइकिल से घर जा रहा थे। इसी बीच रास्ते में काली मंदिर के पास दो-तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए और साइकिल की टंकी पर रखा बैग झपट्टा मारकर फरार हो गए। बताया कि बैग में लाखों रुपये के सोने चांदी से भरा ज्वेलरी था। जिसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैग लेकर फरार हो गए। बैग मे...