गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने स्वर्ण व्यवसायी संघ के सदस्यों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने व्यवसायियों के साथ आ रही विभिन्न चुनौतियों को लेकर चर्चा की। बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों की ओर से सर्राफा अध्यक्ष भुवनेश्वर नाथ सोनी, महामंत्री पंचम सोनी, सर्राफा कारोबारी दौलत सोनी, प्रवीण सोनी, ज्योति प्रकाश, पीयूष सोनी, धीरज सोनी, सुनील कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपना-अपना विचार और सुझाव दिया। उस दौरान थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने स्वर्ण व्यवसायियों को सुरक्षा के मद्देनजर क्या-क्या सावधानी रखनी है का सुझाव व निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर आश्वा...