नवादा, जनवरी 30 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा शहर के सोनारपट्टी स्थित सोने-चांदी की मंडी जिले के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में शुमार है। यह बाजार शहर की आर्थिक गतिविधि की रीढ़ है। इसके अलावा शहर भर में भी अनेक छोटी-बड़ी दुकानें मिला कर करीब 1500 दुकानों में रोज लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है। इससे नगर परिषद, आयकर, वाणिज्य कर व माप-तौल के अलावा अन्य संबंधित विभागों को हर साल करोड़ों रुपये कर के रूप में मिलते हैं, लेकिन यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे है। बुनियादी सुविधा का यह हाल है कि पेयजल और शौचालय तक नहीं है। पार्किंग का इंतजाम नहीं होने के कारण सड़क पर बाइकें खड़ी होती हैं। दिन भर मंडी में जाम की स्थिति बनी रहती है। सोनारपट्टी स्थित मंडी समेत शहर भर के आभूषण कारोबारियों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से चर्चा में खुलकर अपन...