प्रयागराज, अप्रैल 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोने-चांदी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच शहर के सर्राफा बाजार में सोने के बिस्किट का गुपचुप कारोबार तेज हो गया है। निवेश के नजरिए से लोग अब सिर्फ ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि बिस्किट के रूप में सोना खरीद रहे हैं। जहां एक ओर शोरूम और बड़ी ज्वेलरी दुकानों पर 24 कैरेट गोल्ड क्वाइन जीएसटी और मेकिंग चार्ज के साथ बेचे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिना टैक्स और चार्ज के सोने के बिस्किट की चोरी छिपे खरीद फरोख्त हो रही है। बाजार में 20, 50 और 100 ग्राम वजन के बिस्किट की मांग तेजी से बढ़ी है। जानकारों के अनुसार इस धंधे में टैक्स और मेकिंग चार्ज से बचने की सुविधा मिलती है, जिससे कुछ व्यापारी इसे गुपचुप तरीके से कर रहे हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अंतररा...