बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में शुक्रवार दोपहर ग्राहक बनकर आया एक युवक सर्राफ की दुकान से सोने की तीन चेन लेकर भाग निकला। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के हलवाई चौक इलाके में शुक्रवार दोपहर हुई। हलवाई चौक स्थित जुगल किशोर प्रहलादी लाल की दुकान पर एक युवक पहुंचा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा। उसने करीब डेढ़ तोले की चेन दिखाने को दुकानदार से कहा। इसके बाद दुकानदार ने युवक को अलग-अलग डिजायन की चेन दिखाना शुरु कर दिया। इसी दौरान सर्राफ की दुकान पर अन्य ग्राहक भी आ गए। दुकानदार अन्य ग्राहकों को जेवरात दिखाने लगा। इसी बीच मौका प...