रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए गदरपुर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी का परिवार भी मदद के लिए आगे आ गया है। उन्होंने रविवार को गदरपुर सिंह सभा गुरुद्वारा में पहुंचकर गुरुद्वारा कमेटी को ढाई लाख रुपये की नगद सहयोग राशि देकर उसे स्वीकार करने की मांग की। गदरपुर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी आनंद ज्वेलर्स के स्वामी प्रेम सचदेवा व उनके भाई आनंदम ज्वेलर्स के स्वामी सुरेंद्र सचदेवा रविवार शााम को गदरपुर गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचे। जहां उन्होंने सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक व उनकी टीम को ढाई लाख रुपये की नगद धनराशि देते हुए कहा कि उनकी ओर से यह छोटी सी भेंट पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए है। आनंद ज्वेलर्स के स्वामी प्रेम सचदेवा ने बताया कि बाढ़ के पानी ने पंजाब में बहुत तबाही मचाई है। कई गा...