मुरादाबाद, जुलाई 14 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला में सर्राफा दुकान से दस किलो चांदी और सोने के कुछ गहने गायब हो गए। पीड़ित सर्राफ ने अपनी दुकान पर बैठने वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला मंगल का बाजार निवासी राजीव वर्मा आभूषण की दुकान चलाता है। राजीव वर्मा ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 10 जुलाई 2025 की रात वह अपने साथी रवि गर्ग और उसके दोस्त हड्डी मिल हरथला निवासी दानिश, प्रतीक विहार निवासी अनुज उर्पु पप्पू और कुन्दरकी निवासी शकील के साथ बैठा था। पीड़ित राजीव वर्मा के अनुसार अगले दिन जब उसने दुकान खोली तो पता चला कि उसकी दुकान से दस किलो चांदी ओर कुछ सोने के आभूषण गायब हैं। आरोप लगाया कि उसकी दुकान पर बैठने वाले चारों लोगों ने ही ...