मेरठ, जुलाई 9 -- मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में सर्राफा बाजार से एक कारीगर, सर्राफ का करीब एक करोड़ कीमत का एक किलो सोना लेकर फरार हो गया। पीड़ित सराफा ने आरोपी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। देर रात बुलियन ट्रेडर्स पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर सर्राफा कारोबारी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शहर सराफा बाजार में मैसर्स परमानंद सर्राफ एंड संस के मलिक निशांत रस्तोगी ने बताया कि शहर सर्राफा बाजार में उनकी गंगा ज्वैलर्स नाम से दुकान है। दुकान पर चार दिन पहले ईश्वरपुरी निवासी नितिन वर्मा को नौकरी पर रखा था। 6 जुलाई की रात दुकान में रखे सोने के स्टाक को दुकान की प्रथम मंजिल पर बने स्टोर रूम में रखने के लिए नितिन को डिब्बे लेकर भेजा था। सीढ़ियों पर जाते वक्त उसने डिब्बे से एक किलो पक्का सोना निकाल ल...