हरिद्वार, मई 9 -- आर्यनगर चौक के एक शोरूम पर शुक्रवार को सर्राफा कारोबारियों ने बैठक शोरूम के पास भूमि पर असामाजिक तत्वों की ओर से कब्जे के प्रयास को विफल करने पर पुलिस का आभार जताया। बैठक में गौरव मित्तल, मनोज गुप्ता और नीरज गुप्ता ने बताया कि करीब 70 साल पहले उनके पिता ने भूमि खरीदी थी। तत्कालीन समय में भूमि की रजिस्ट्री कराई गई थी। भूमि पर तीनों भाई काबिज हैं। नगर निगम का टैक्स भी पिता के नाम पर जमा होता है। बताया कि वर्ष 2019 से कुछ असामाजिक तत्व कागजों में हेराफेरी कर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व के दो बार उनकी भूमि पर कब्जे की कोशिश कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...