मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारीगर पर 170 ग्राम सोना हड़पने का आरोप लगाते हुए धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली मोहल्ला छत्ता अनन्तराम, गुजरी बाजार निवासी बादशाह ने बताया कि वह स्वर्ण कारीगर है और बड़े दुकानदारों से ऑर्डर लेकर आभूषण बनाता है और कारीगरों से बनवाता है। आरोप है कि बागपत रोड संजय कॉलोनी निवासी दीपक ने उससे 175 ग्राम सोना लिया और पांच दिनों में इनके आभूषण बनाकर देने की बात कही। आरोप है कि पांच दिन बाद सोने के आभूषण देने के लिए कहा तो दीपक ने धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली एसओ का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...