गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हॉलमार्किंग फर्म के कर्मचारी से लूट करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 25 लाख रुपये के गहने और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद कर लिया। इनमें से एक आरोपित पहले सर्राफा की दुकान पर काम करता था और उसने ही अपने साथियों संग मिलकर साजिश रची थी। उसे मालूम था कि कितने बजे हॉलमार्किंग कर्मी गहने लेने बाजार में आते हैं। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ रेकी और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना का 36 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए सौ फीसदी रिकवरी कर ली है। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजघाट के बर्फखाना निवासी करन चौधरी, घंटाघर निवासी आदित्य शर्मा, शाहमारुफ निवासी अनुज शर्मा, सरफराज आलम उ...