छपरा, नवम्बर 7 -- छपरा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को प्रत्याशी सर्मथकों के साथ समीक्षा बैठक कर पूरे दिन फीडबैक लेते रहे । वे विधानसभा क्षेत्र के एक -एक बूथों पर हुए मतदान की जानकारी हासिल कर वोटों का आंकलन कर रहे थे। मालूम हो कि सारण जिले में दस विधानसभा क्षेत्र है। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इसबार वोटों के प्रतिशत में इजाफा हुआ है। किस बूथ पर उन्हें कितना वोट मिला है। वे इससे गुणा- भाग कर जीत -हार का अंदाजा लगाने लगे हैं। जानकारी हो कि ऐसे सारण के दसों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए -महागठबंधन के बीच लड़ाई की बात सामने आ रही है। जबकि निर्दलीय व अन्य कई पार्टियों के उम्मीदवारों के चुनाव में मिले वोट से इन्हें नुकसान का भी डर सता रहा है। छपरा,गड़खा, सोनपुर,परसा, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, बनियापुर, माझी,एकमा में कड़ी लड़ाई ...