संवाददाता, मई 30 -- यूपी के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां विकासनगर कोतवाली में वीजा दिलाने का झांसा देकर 9 लोगों से 90 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वर्क वीजा लगवाने का भरोसा दिया था। इसके बाद तमिलनाडु के नौ लोगों से रुपये लिए। वीजा के साथ फ्लाइट का टिकट देने के बहाने से विकासनगर स्थित ऑफिस बुलाया था। रुपये ऐंठने के बाद आरोपित ने बुक कराए गए फ्लाइट टिकट दिए। जिन्हें लेने के बाद युवक सर्बिया जाने के लिए एयरपोर्ट जाने की तैयार कर रहे थे। तभी उन्हें टिकट रद्द कराए जाने का पता चला।सर्बिया में मिलेगी नौकरी तमिलनाडु पुदुक्कोटई निवासी धर्मराज के मुताबिक विदेश में नौकरी के लिए वह प्रयास कर रहे थे। सोशल मीडिया के जरिए उनका सम्पर्क विकासनगर के रहने वाले योगेश यादव से हुआ। आरोपित ने...