आजमगढ़, अगस्त 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर संर्प दंश से वृद्ध की मौत हो गई। जबकि विवाहिता सहित दो लोग अचेत हो गई। बिलरियागंज थाना क्षेत्र में खेत से लौटते समय वृद्ध को सांप ने डस लिया था। वहीं तहबरपुर और जहानगंज क्षेत्र में विवाहिता सहित दो लोग सर्प दंश से अचेत हो गए। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरौली दीवाकर पट्टी गांव निवासी 55 वर्षीय रामाश्रेय गोंड खेती करते थे। शुक्रवार को घर से कुछ दूर स्थित खेत में मवेशी के लिए चारा काटने गए थे। कुछ देर बाद घास काटकर घर लौट रहे थे कि अचानक पैर में सांप ने डस लिया, वहीं अचेत होकर गिर पड़े। काफी देर बाद घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। वृद्ध को तलाशते हुए खेत जा रहे थे, तो वे रास्ते में अचेत मिले। एंबुलेंस से उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान द...