संभल, दिसम्बर 14 -- संभल, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प दंश से होने वाली असमय मौतों को रोकने के उद्देश्य से 'सर्प दंश मृत्यु मुक्त भारत अभियान' के तहत जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र स्थित ग्राम परतापुर के एस.पी.एस. पब्लिक स्कूल में एक उपयोगी एवं जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों व स्कूल स्टाफ को सर्प दंश की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, इसकी व्यावहारिक और वैज्ञानिक जानकारी दी गई। लगभग 30 मिनट तक चले इस अभियान में छात्रों और शिक्षकों ने पूरे ध्यान से विशेषज्ञों की बातें सुनीं और जीवन रक्षक जानकारियां सीखीं। कार्यक्रम में जाबुल स्नैक सेवर ने बताया कि भारत में हर वर्ष हजारों लोगों की मौत सर्प दंश के कारण हो जाती है, जबकि सही समय पर सही जानकारी और उपचार से इन मौतों को रोका जा सकता है। उन्होंने बता...