मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- गांव करौदा महाजन में सर्प दंश से मरे भाई-बहन का गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया। परिजन रातभर बच्चों की तांत्रिकों से झाड़फूंक कराते रहे। फुगाना थाना के गांव करौदा महाजन निवासी राजेश की पत्नी प्रतिभा अपनी 11 वर्षीय पुत्री तमन्ना व 7 वर्षीय पुत्र पारस के साथ सो रही थी। तभी विषैले सांप ने दोनों भाई-बहन को डस लिया। बच्चों की चींख पुकार सुनकर मां की आंख खुल गई। दोनों बच्चों को उपचार के लिए शामली ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह दोनों बच्चों की मौत हो गई। परिजन सोमवार को रातभर तांत्रिकों से बच्चों की झाड़फूंक कराते रहे। लेकिन कोई लाभ नही हुआ। तब मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में दोनों बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में एक साथ दो बच्चों की उठी अर्थी देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गई।

हिंदी हिन...