मथुरा, सितम्बर 9 -- राया थाना अंतर्गत बिचपुरी क्षेत्र के गांव गढ़ी परसा में सोमवार शाम बगीची में खेल रहे पांच वर्षीय इकलौते बच्चे को सांप ने डस लिया। उसकी मौत हो गयी। सोमवार शाम गढ़ी परसा, राया निवासी राजकुमार का पांच वर्षीय बेटा मयंक घर के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास बगीची में खेल रहा था। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। इसकी जानकारी होने पर परिजन परेशान हो गये। उन्होंने लोगों की मदद से बायगीरों के पास ले जाकर इलाज कराया लेकिन हालत में सुधार न होने पर परिजन मंगलवार सुबह मयंक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई ले गये। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मयंक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...