चतरा, जुलाई 31 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गोमे गांव निवासी बबलू विश्वकर्मा की दो वर्षीय बच्ची की मौत सांप काटने से हो गई है। बबलू विश्वकर्मा की दो वर्षीय बच्ची नित्या कुमारी अन्य बच्चियों के साथ बुधवार की रात चौंकी पर सोयी हुई थी, इसी बीच एक जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया जहां इलाज़ के दौरान बुधवार को देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसकी मां की बुधवार को दशकर्म था, और उसकी बेटी नित्या कुमारी की मौत सांप को काटने से हो गई। परिवार में दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है। दस दिन पहले नित्या की मौत ऑपरेशन के बाद हो गई थी, और इधर दो वर्षीय बेटी की ...