अमरोहा, जुलाई 15 -- कस्बा निवासी महिला की सर्प दंश के बाद समय पर उपचार न मिलने से मौत हो गई। झाड़-फूंक करने वालों को दिखाने के बाद जब तक परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि, चिकित्सकों ने एंटी वैनम देकर जान बचाने की आखिरी नाकाम कोशिश भी की। इसके बाद भी परिजन उसे झाड़-फूंक करने वालों के पास लेकर घूमते रहे। सोमवार दोपहर बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कस्बे के मोहल्ला आंबेडकर मूर्ति निवासी कमला देवी (55) पत्नी स्वर्गीय रोहताश सिंह रविवार सुबह करीब 10 बजे घर के कमरे में रखे उपले निकाल रही थीं। इस दौरान सांप ने उनके हाथ की उंगली में काट लिया। परिजनों ने उन्हें झाड़-फूंक करने वालों को दिखाया। इसी बीच कमला देवी की हालत बिगड़नी शुरू हुई तो परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने एंटी वैनम देकर...