रांची, अगस्त 17 -- तमाड़, प्रतिनिधि। पूरे प्रखंड में सांपों की देवी मां मनसा की रविवार को धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मां मनसा की प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं श्रद्धालु टोली में गाजे-बाजे के साथ तालाब से मां मनसा की बारी लाए। इस दौरान युवकों ने अपनी जीभ में लोहे की छड़ (सिपचा) से भेदकर जुलूस की शक्ल में चलते दिखाई दिए। मां की प्रतिमा के पास पहुंचकर उसे खोला जाता है। रात में व्रती पूजा करते हैं और सोमवार की सुबह प्रतिमा स्थल से बकरा समेत सैकड़ों बत्तखों की बलि दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...