जौनपुर, अगस्त 6 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार नौपेड़वा निवासी सर्प मित्र मुरली वाले हौसला को मंगलवार को एक बार फिर कोबरा सर्प ने डस लिया। प्रतापगढ़ में रेस्क्यू के दौरान हुई घटना के बाद मुरली वहां से जौनपुर पहुंचे और एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती हुए। डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया। इसके पूर्व मुरली वाले को तीन जून को जलालपुर में रेस्क्यू के दौरान सर्प ने डसा था। हौसला के साथ रहने वाले अंकित गुप्ता ने बताया कि सुबह सूचना मिली की नौपेड़वा से 70 किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ के एक गांव में कोबरा सर्प काटने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई है जबकि सर्प वहीं पर मौजूद है। उसी सर्प को रेस्क्यू करने के लिए हम लोग कार से निकले। मौके पर पहुंच ग्लब्स के सहारे कोबरा को सर्प मित्र हौसला ने पकड़ तो लिया लेकिन क्रोधित सर्प ग्...