बांका, अप्रैल 16 -- चान्दन (बांका),निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र के चान्दुआरी पंचायत अंतर्गत आकाकुरा गांव में सर्पदंश की घटना में 46 वर्षीय जगदीश यादव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 4 बजे जगदीश यादव पुआल का कुट्टी बोरे से निकाल रहे थे, तभी जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में देवघर रेफर किया गया। देवघर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मंगलवार सुबह चान्दुआरी पंचायत के उपमुखिया मनोज यादव ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता देवी, पुत्र प्रमुख कुमार, छोटू कुमार औ...