बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं। जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बिचौला गांव के रहने वाले 10 वर्षीय बालक की सांप के डस ने से मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव घर ले गए। मिर्जापुर बिचौला गांव के रहने वाले सुनील का 10 वर्षीय बेटा लतेश अपनी नानी के घर गया हुआ था। इसी दौरान किसी समय उसे जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, उसकी हालत बिगड़ गई। आननफानन में परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद लतेश को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजनों ने शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अपने साथ गांव ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान क...