जौनपुर, मई 3 -- जौनपुर, संवाददाता उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक समिति के सभापति अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में और समिति के सदस्य अंगद कुमार सिंह तथा पद्म सेन चौधरी की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। सभापति ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर ऐसी कार्य योजना बनाई जाए जिससे किसी भी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। सर्पदंश से मृत्यु की दशा में पोस्टमार्टम कराने तथा पीडितों को तत्काल आपदा राहत मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये और सर्पदंश से बचाव और उपचार का व्यापक ...