कोडरमा, सितम्बर 28 -- सतगावां। थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को सर्पदंश की एक घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से प्रभावित हो गया। पीड़ित की पहचान जितेंद्र पासवान (36 वर्ष), पिता स्वर्गीय पारसनाथ पासवान, ग्राम भाखरा निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र पासवान अपने घर के पास महुआ पेड़ के समीप मौजूद थे, तभी अचानक सांप ने उन्हें काट लिया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों की तत्परता से किए गए उपचार के बाद फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि समय पर इलाज मिलने से एक बड़ी अनहोनी टल गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और सर्पदंश की स्थिति में बिना देर किए अस्पताल पहुंचे...