कोडरमा, जनवरी 2 -- सतगावां। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम सर्पदंश का एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम मरचोई निवासी संजय रविदास (45 वर्ष), पिता स्वर्गीय सौदागर रविदास को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजनों की मदद से पीड़ित को सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार मरीज की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब पीड़ित अपने घर के आसपास था। सर्पदंश के कारण अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित का उपचार सीएचसी...