सहारनपुर, अगस्त 6 -- नानौता क्षेत्र के गांव टिकरौल में सोते समय सांप द्वारा डस लिए जाने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बीती रात्रि करीब 12 बजे 42 वर्षीय सलीम पुत्र रशीद अहमद घर में बैड पर सो रहे थे। बैड पर चढ़े सांप ने अचानक सोते हुए सलीम को डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के घर के पास तालाब है अनुमान लगाया जा रहा है कि सांप तालाब से निकलकर उनके घर में पहुंचा और बेड पर चढ़कर डस लिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...