खगडि़या, मई 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता सर्पदंश से एक वृद्ध का मौत हो गई। मौत की खबर पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना शनिवार की दोपहर दिघौन बहियार की बताई जा रही है। मृतक की पहचान कुर्बन गांव निवासी रामस्वरूप सदा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि घटना के समय मृतक खेत में मक्का का बाली छिलाई कर समेट रहा था। इसी क्रम में विषैले सांप ने काट लिया। जानकारी पर साथी मजदूरों ने उसे उठाकर गांव ले जाकर झाड़ फूंक करवाया, लेकिन लगातार हालत बिगड़ते देख परिजन जब तक उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया तब तक मैं उसकी मौत हो चुकी थी। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...