पूर्णिया, जुलाई 17 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या-3 स्थित प्राणपट्टी गांव में मंगलवार देर रात घर में सो रहे वार्ड पार्षद 57 वर्षीय धुसाय ऋषि को जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों ने पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया लेकिन जब बुधवार सुबह करीब 6 बजे उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें आनन-फानन में जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही केहाट थाना की पुलिस टीम जीएमसीएच पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। धुसाय ऋषि हाल ही में वार्ड संख्या3 से नगर पंचायत चम्पानगर के पार्षद पद पर निर्वाचित हुए थे। उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं वार्ड...