हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- कुरारा, संवाददाता। थानाक्षेत्र के जमरेही ऊपर गांव निवासी किसान को खेत में गेहूं की फसल में पानी लगाते समय जहरीले साप ने डस लिया। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। वहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान तीसरे दिन दर्दनाक मौत हो गई। जमरेही ऊपर गांव निवासी 35वर्षीय किसान लक्ष्मी नारायण पुत्र बद्री प्रसाद बुधवार को अपने खेत में बोई गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था। तभी रात बारह बजे खेत में जहरीले सांप ने डस लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहां उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया। वहां तीन दिन उपचार के बाद हैलेट अस्पताल में शनिवार को सुबह साढ़े चार बजे युवक ने दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनो की मांग पर ...