गढ़वा, जून 12 -- रमकंडा। थानांतर्गत मगराही गांव निवासी नंदलाल सिंह की पुत्री जयसीमा कुमारी की कुछ दिन पूर्व सांप के डंसने से मौत हो गई थी।घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा-रंका विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि ज्ञानरंजन पांडेय उर्फ कल्लू पांडेय बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना जताई और आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।मौके पर कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से बात कर मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नंदलाल राम, उपप्रमुख प्रतिनिधि निरंजन यादव, बबन पांडेय, बिपिन यादव, राजू सिन्हा, राजकुमार विश्वकर्मा, नंदलाल केशरी, कामाख्या यादव, पारसनाथ मा...