मधुबनी, जुलाई 28 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड 20 के बेहट की 17 वर्षीय चंदा कुमारी की सोमवार सुबह सांप के काटने से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने झंझारपुर अस्पताल में इलाज में घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि जब वे चंदा को लेकर अस्पताल पहुंचे, तो काउंटर पर न कोई डॉक्टर था और न ही कोई अन्य स्टाफ। जानकारी के अनुसार, चंदा कुमारी (पिता रामचंद्र पासवान) को रविवार की रात सांप ने उस समय काट लिया जब वह सो रही थी। सुबह करीब साढ़े चार-पांच बजे उसे दर्द का एहसास हुआ और परिवार के लोगों को बताया। परिजन द्वारा तत्काल उसे झंझारपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और कोई भी चिकित्साकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। उनके काफी शोर...